24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 योजनाओं पर 8.54 करोड़ रुपये खर्च होंगे : विधायक

मेदिनीनगर : पलामू के घोर उग्रवाद प्रभावित नौडीहा प्रखंड में 22 सड़क,पुल पुलिया का निर्माण होगा. इसके लिए विशेष केंद्रीय सहायता मद से आठ करोड़ 54 लाख रुपये खर्च होंगे. मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में सतारुढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उग्रवाद पर नियंत्रण कर […]

मेदिनीनगर : पलामू के घोर उग्रवाद प्रभावित नौडीहा प्रखंड में 22 सड़क,पुल पुलिया का निर्माण होगा. इसके लिए विशेष केंद्रीय सहायता मद से आठ करोड़ 54 लाख रुपये खर्च होंगे. मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में सतारुढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उग्रवाद पर नियंत्रण कर आधारभूत संरचनाओं को मजबूत बनाने का काम केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है.
पुल-पुलिया व सड़क का निर्माण होने से आवागमन का साधन का विकास होगा. साथ ही एक बेहतर वातावरण भी तैयार होगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा का माहौल तैयार हो, इसके लिए छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में छह पुलिस पिकेट की स्थापना की गयी है. जिसमें लठेया, पथरा, कुहकुह, डगरा, चेतमा, किशुनपुर का नाम शामिल है.
जिन इलाकों में पिकेट की स्थापना हुई है, वहां के किसान सब्जी उत्पादन, मुर्गी, बकरा पालन के लिए प्रेरित हो, इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है. विधायक श्री किशोर ने कहा कि उनकी यह कोशिश है कि आर्थिक तौर पर भी लोग सुदृढ़ हो. सुरक्षा के साथ विकास का बेहतर माहौल तैयार हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें