21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह प्रभात फेरी निकाली जायेगी

मेदिनीनगर : स्वतंत्रता दिवस समारोह 2018 को लेकर सोमवार को डीआरडीए सभागार में बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने की. बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि मुख्य समारोह पुलिस स्टेडियम में होगा. जहां सुबह 9:50 बजे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय […]

मेदिनीनगर : स्वतंत्रता दिवस समारोह 2018 को लेकर सोमवार को डीआरडीए सभागार में बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने की. बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि मुख्य समारोह पुलिस स्टेडियम में होगा. जहां सुबह 9:50 बजे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. तय किया गया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह छह बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी.
प्रभात फेरी संबंधित विद्यालय से शुरू होकर छहमुहान चौक होते हुए जिला स्कूल के मैदान में समाप्त होगी. संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभातफेरी का आयोजन सुनिश्चित करेंगे. प्रभातफेरी आयोजन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक तथा जिला साक्षरता समिति के सचिव को दायित्व सौंपा गया. थाना प्रभारी को कहा ग़या कि शहर को प्रभातफेरी के मार्ग में प्रभात फेरी अवधि तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगे, इसे सुनिश्चित करने को कहा गया.
बताया ग़या कि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह पुलिस स्टेडियम के कार्यक्रम में जिला सशस्त्र बल, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, सेक्रेड हर्ट स्कूल, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, ब्राह्मण उच्च विद्यालय व मिशन बालिका उच्च विद्यालय के विद्यार्थी परेड में भाग लेंगे. परेड के समय बैंड की व्यवस्था मिशन बालिका उच्च विद्यालय द्वारा की जायेगी. परेड का पूर्वाभ्यास 10 से 13 अगस्त तक सुबह आठ बजे से 10 बजे तक पुलिस स्टेडियम में किया जायेगा. अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण 13 अगस्त को उपायुक्त अमीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा की मौजूदगी में सुबह नौ बजे से 10 बजे तक किया जायेगा.
बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ माध्यमिक एवं इन्टर, कला विज्ञान एवं वाणिज्य में उत्तीर्ण जिला स्तर के टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा. बैठक में कहा गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्कूल के मैदान में दोपहर तीन बजे से प्रशासन एकादश व नागरिक-मीडिया एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच खेला जायेगा. शाम में 6:30 से रात 8:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम चयन के लिए अपर समाहर्त्ता प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया गया.
चयन समिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संयोजक बनाया गया. चयन समिति को कहा गया है कि 13 अगस्त तक कार्यक्रम व कलाकारों का चयन सुनिश्चित करेंगे. बैठक में नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को पूरे शहर की सफाई करने के साथ-साथ महापुरुषों के प्रतिमा स्थल पर रंगरोगन कराने को कहा गया. बैठक में एसपी इंद्रजीत माहथा ने लोगों से प्लास्टिक का तिरंगा झंडा नही लगाने की अपील की. बैठक में सहायक समाहर्त्ता सह प्रशिक्षु आइएस डॉ कुमार ताराचन्द, सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्रा, अपर समाहर्ता प्रदीप प्रसाद, डीआरडीए के निदेशक स्मिता टोप्पो, संदर अनुमंडल पदाधिकारी नंदकिशोर गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ, जिला जन संपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला परिवहन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा, सामान्य शाखा-सह-नजारत शाखा प्रभारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुधीर कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी खेल व सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि तथा मीडियाकर्मी मौजूद थे. बैठक की जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने दी.
झंडोत्तोलन का समय निर्धारित
बैठक में झंडोत्तोलन के निर्धारित समय के बारे में भी जानकारी दी गयी. बताया गया कि मुख्य समारोह में 9:05 मिनट पर झंडोत्तोलन होगा. इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त/ डीआइजी कार्यालय में सुबह 10 बजे, समाहरणालय में 10:20 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:30 बजे, बंदोबस्त कार्यालय में 10:40 बजे, जिला परिषद कार्यालय में 10:50 बजे,डीआरडीए में 11 बजे, सदर अनुमंडल कार्यालय में 11:10 बजे, नगर निगम कार्यालय में 11:20 बजे, पलामू क्लब में 11:30 बजे, रेडक्रास भवन में 11:40 बजे, केंद्रीय कारा में 11:50 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें