28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन के लिए लाभुकों का खाता खोले बैंक

बुधवार को पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने डीआरडीए के सभागार में ग्राम स्वराज अभियान के दूसरे चरण की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि जिले के 632 गांवों में ग्राम स्वराज अभियान के दूसरे चरण में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को केंद्र सरकार की सात फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी गयी. […]

बुधवार को पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने डीआरडीए के सभागार में ग्राम स्वराज अभियान के दूसरे चरण की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि जिले के 632 गांवों में ग्राम स्वराज अभियान के दूसरे चरण में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को केंद्र सरकार की सात फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी गयी.
इस दौरान क्या उपलब्धि हुई इसकी समीक्षा बैठक में की गयी. इधर आदिवासी जन उत्थान अभियान के तहत जिले के 14 प्रखंड के 97 आदिवासी बाहुल्य गांवों में संचालित योजनाओं की समीक्षा भी हुई. डीसी श्री कुमार ने बैंक अधिकारियों के साथ फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक की उपलब्धि की समीक्षा की.
डीसी श्री कुमार ने बैंक की उपलब्धि पर असंतोष जताया और प्रत्येक शनिवार को प्रखंडों में विशेष कैंप लगाकर पेंशन योजनाओं के लिए लाभुकों का खाता खोलने का निर्देश दिया. इस कार्य के लिए प्रखंड स्तरीय शिविर में बैंक के प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर भी चर्चा हुई. जिले में संचालित विभिन्न बैंक प्रबंधकों को अपने-अपने बैंकिंग कॉरेसपौंडेंट के माध्यम से बीमा योजना के निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में उज्जवला योजना के तहत चयनित लाभुकों को गैस-चूल्हा एवं सिलिंडर उपलब्ध करने का निर्देश दिया. मोहम्मदगंज में निर्धारित लक्ष्य 1903 के विरुद्ध 2000 लाभुकों का चयन किये जाने पर उपायुक्त ने बीडीओ की प्रशंसा की. शिविर लगा कर लाभुकों के बीच गैस चूल्हा एवं सिलिंडर वितरण करने का निर्देश दिया.
20 को नगर भवन में ग्राम स्वराज दिवस का आयोजन : बैठक में जिले के 14 प्रखंड के 97 आदिवासी बहुल गांव में आदिवासी जन उत्थान के तहत संचालित फ्लैगसिप योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. 30 अगस्त तक निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश. ग्राम स्वराज अभियान/आदिवासी जन उत्थान अभियान कार्यक्रम के लिए संयुक्त रूप से 20 जुलाई को नगर भवन में ग्राम स्वराज दिवस का आयोजन का निर्णय लिया गया. ग्राम स्वराज दिवस के अवसर पर ग्राम स्वराज अभियान एवं आदिवासी जन उत्थान अभियान के तहत चिह्नित गांवों के प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के वैसे लाभुकों जिनको सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन मिला है, उन्हें आवास की चाबी देकर गृह प्रवेश कराया जायेगा. डीसी ने कहा कि इन दोनों अभियान में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारी व कर्मी पुरस्कृत होंगे. बैठक में डीआरडीए के निदेशक हैदर अली, स्मिता टोप्पों, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अलबर्ट बिलुग,जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शांति पांडेय, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अजय सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक पुलिंन मित्रा, बैक महाप्रबंधक नीरा सक्सेना, क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक सजीव कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
गठित, सदर बीडीओ को लगायी फटकार
समीक्षा में पाया गया कि पाटन प्रखंड में निर्धारित लक्ष्य 5100 के विरुद्ध अबतक 4029 की उपलब्धि हासिल हुई है. डीसी ने शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया. छत्तरपुर प्रखंड में निर्धारित लक्ष्य 7600 के विरुद्ध अब तक 3100 आवेदन ही स्वीकृत किये गये हैं. इस मामले में डीसी ने छतरपुर बीडीओ राम रतन वर्णवाल के कार्य कलाप पर असंतोष जाहिर किया और प्रपत्र (क) गठित करने का निर्देश दिया. इधर सदर प्रखंड के बीडीओ जयकुमार राम बगैर प्रगति प्रतिवेदन के बैठक में उपस्थित थे. डीसी श्री कुमार ने जब प्रगति रिपोर्ट मांगी तो उन्होंने रिपोर्ट बताने में असमर्थता जतायी. डीसी श्री कुमार ने बीडीओ जयकुमार राम को कड़ी फटकार लगायी और बैठक से बाहर जाने का निर्देश दिया. कहा कि बगैर रिपोर्ट के बैठक में आने का कोई मतलब नहीं है. प्रगति प्रतिवेदन लेकर ही बैठक में आये. डीसी श्री कुमार ने इस मामले में सदर बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. बैठक में उजाला योजना के तहत एलइडी बल्ब की बिक्री एवं घर-घर बिजली योजना की समीक्षा की गयी. सभी प्रखंडों में प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से इ-ब्लॉक मेनेजर को एलइडी बल्ब की बिक्री के लिए प्रज्ञा केंद्रों में शिविर लगाने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें