Advertisement
एक से शुरू होगा स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018
मेदिनीनगर : पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के सफल क्रियान्वयन को लेकर कई आवश्यक सुझाव दिये. साथ ही इसके सफल संचालन के लिए वृहद कार्य योजना तैयार करने पर जोर दिया. डीसी श्री कुमार बुधवार को डीआरडीए के सभाकक्ष में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक […]
मेदिनीनगर : पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के सफल क्रियान्वयन को लेकर कई आवश्यक सुझाव दिये. साथ ही इसके सफल संचालन के लिए वृहद कार्य योजना तैयार करने पर जोर दिया. डीसी श्री कुमार बुधवार को डीआरडीए के सभाकक्ष में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की. बैठक में बताया गया कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर देश के 698 जिलों के 6980 गांवों में स्वच्छता सर्वेक्षण कराया जायेगा. राष्ट्रीय स्तर पर चयनित स्वतंत्र एजेंसी सर्वेक्षण का कार्य करेगी.
स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य एक अगस्त से शुरू होगा जो पूरे माह तक चलेगा. बैठक में इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर वृहत कार्य योजना तैयार की गयी. सर्वेक्षण के दौरान सार्वजनिक स्थल, हाट, बाजार, बस पड़ाव, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंन्द्र, विद्यालय, धार्मिक स्थल आदि जगहों का निरीक्षण किया जायेगा. साथ ही गांव के बुद्धिजीवी लोगों के साथ स्वच्छता विषय पर वार्ता की जायेगी. इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया जायेगा. ग्रामीणों के साथ सामूहिक चर्चा करते हुए स्वच्छता के स्थिति का आंकलन किया जायेगा.
बैठक में तय किया गया कि इस कार्यक्रम को शुरू करने से पहले गांवों में इसे लेकर प्रचार प्रसार करने की जरूरत है. ताकि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें.जागरूकता अभियान के लिए विभिन्न गतिविधियां चलायी जायेगी. इसके लिए तिथि भी निर्धारित की गयी है. 20 जुलाई को सभी प्रखंडों में पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी और स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए जानकारी दी जायेगी.
23 जुलाई को पंचायत स्तर पर पंचायती प्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता सभा का आयोजन किया जायेगा. 25 जुलाई को धार्मिक स्थल, सामुदायिक स्थल, हाट बाजार में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के लिए जन सहयोग एवं श्रमदान से साफ सफाई अभियान चलाया जायेगा. 27 जुलाई को ग्राम स्तर पर विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में श्रमदान से साफ-सफाई की जायेगी. इसी दिन विद्यालय व आंगनबाड़ी केद्रों के बच्चों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जायेगा.
30 जुलाई को ग्राम स्तर स्वच्छता सभा का आयोजन एवं ग्राम स्वच्छता इंडेक्स को अपडेट किया जायेगा. 31 जुलाई को ग्राम स्तर पर प्रभावशाली व्यक्तियों से स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के बारे में प्रश्नोत्तर के माध्यम से फीडबैक प्राप्त किया जायेगा. बैठक में बताया गया कि इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रश्नावली तैयार कर रही है. बैठक में डीआरडीए के निदेशक हैदल अली, शांति कुमार पांडेय, अजय कुमार सिंह के अलावे विभिन्न प्रखंड के बीडीओ, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वय एवं सोशल मोबलाइजर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement