Advertisement
शहरवासियों को निगम नहीं दे रहा है सुविधा
मेदिनीनगर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मेदिनीनगर नगर निगम के कार्यशैली पर सवाल उठाया है. सीपीआइ के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि जो मौजूदा स्थिति है, उसके मुताबिक नगर निगम शहरवासियों को शहरी सुविधा देने में असमर्थ साबित हुई है. शहर में न तो सफाई की व्यवस्था है और न ही शुद्ध […]
मेदिनीनगर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मेदिनीनगर नगर निगम के कार्यशैली पर सवाल उठाया है. सीपीआइ के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि जो मौजूदा स्थिति है, उसके मुताबिक नगर निगम शहरवासियों को शहरी सुविधा देने में असमर्थ साबित हुई है. शहर में न तो सफाई की व्यवस्था है और न ही शुद्ध पेयजल की. नगर निगम का मुख्य कार्य शहर को साफ सुथरा रखना है. लेकिन निगम अपने इस कार्य को संपादित करने में भी सक्षम नहीं है.
शहर में गंदगी इस कदर पसरी हुई है कि लोगों को राह चलना मुश्किल हो गया है. हल्की बारिश होने पर भी शहर के नाला नाली की गंदगी सड़क पर पसर जाती है और शहर की स्थिति नारकीय बन जाती है. जल निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर जल जमाव होता है. निगम के चुने हुए प्रतिनिधि पर शहर की सफाई के प्रति गंभीर नहीं दिखते. उन्होंने कहा कि सरकार स्वच्छता अभियान के नाम पर अरबों रुपये खर्च कर रही है.लेकिन इसका लाभ आम आदमी को नहीं मिल पा रहा है और न ही व्यवस्था में सुधार हो रही है.
शहर के ओवरब्रिज व कई मुख्य सड़कों के किनारे लाइट की व्यवस्था नहीं है. जिन सड़कों के किनारे लाइट लगा है, वह भी खराब रहता है. जिन गांवों को निगम में शामिल किया गया है, वहां विकास की आधारभूत संरचना तैयार हो, इसके लिए अभी तक निगम कोई पहल नहीं की है. ऐसे मामले में सीपीआइ चुप नहीं बैठेगी, बल्कि जनहित के सवाल को लेकर आंदोलन शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement