19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू पुलिस ने लूट के 47.50 लाख रुपये किये बरामद

पुलिस ने पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश व झारखंड के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की चार प्रदेशों में 5000 किलोमीटर की दूरी तय कर पुलिस ने हासिल की राशि अपराधियों की हो गयी है पहचान, जल्द होगा खुलासा मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने आइसीआइसीआइ बैंक से निकासी कर एटीएम में राशि डालने के लिए ले […]

पुलिस ने पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश व झारखंड के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की

चार प्रदेशों में 5000 किलोमीटर की दूरी तय कर पुलिस ने हासिल की राशि

अपराधियों की हो गयी है पहचान, जल्द होगा खुलासा

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने आइसीआइसीआइ बैंक से निकासी कर एटीएम में राशि डालने के लिए ले जा रहे 54 लाख की राशि लूट की घटना का उद्भेदन कर लिया है. अभी तक पुलिस ने विभिन्न ठिकानों से 47 लाख 50 हजार की राशि बरामद कर ली है. हालांकि, इस घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. इस घटना में बैंक कर्मी या सुरक्षा एजेंसी के लोगों की मिलीभगत है या नहीं, इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. शनिवार को पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला ने इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15 जून को करीब 11 बजे आइसीआइसीआइ बैंक से एटीएम ले जाने के दौरान सुरक्षा कर्मियों से बैग में रखे 54 लाख रुपये छीन कर अपराधी भाग गये थे.

इस घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ के नेतृत्व में तीन छापामारी टीम गठित की गयी थी. टीम ने पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश व झारखंड के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की. इस दौरान पश्चिम बंगाल के राजगंज थाना क्षेत्र के फाटापुकुर गांव के अपराधी बीरेन ग्वाला, बिजेंद्र ग्वाला के घर से 18 लाख व 17 लाख रुपये बरामद किये. दोनों अपराधी घर से फरार थे. इसके अलावा एक अन्य टीम ने बिहार के कटिहार जिला के कोढ़ा थाना के नयाटोला के अपराधी बीरू यादव के घर से 12 लाख 50 हजार व कई कागजात जब्त की है. इस घटना में प्रयुक्त की गयी पल्सर बाइक गढ़वा के आनंद महतो के घर से बरामद की गयी है. डीआइजी श्री शुक्ला ने बताया कि इस घटना को जिन अपराधियों ने अंजाम दिया है, वह अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े हैं. बैंक लूटना उनका पेशा है. उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में भी एक्सिस बैंक से रुपये निकासी कर एटीएम वैन तक ले जाने के क्रम में 33 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पलामू व मुरादाबाद की घटना एक ही अपराधशैली में एक ही गैंग द्वारा अंजाम दिया गया है. मौके पर पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा, पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ, प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, पुलिस निरीक्षक तरुण कुमार, संजीव तिवारी, थाना प्रभारी ममता कुमारी, राणा जंगबहादुर सिंह, अरविंद कुमार व दुलर चौड़े मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें