प्रतिनिधि, पाकुड़. शहर और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है. तापमान में गिरावट के कारण रात के समय ठंड का असर बढ़ने लगा है. लोग अब हल्के उनी वस्त्र पहनने लगे हैं. बदलते मौसम को देखते हुए व्यापारियों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कोर्ट परिसर, भगतपाड़ा, बैंक कॉलोनी सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में गर्म कपड़ों की दुकानें सज चुकी हैं. इनमें कुछ स्थानीय दुकानदार हैं तो कुछ अन्य राज्यों से हर साल ठंड के मौसम में यहां आकर दुकानें लगाते हैं. स्थानीय दुकानदार सुरज कुमार ने बताया कि वे पिछले सात वर्षों से ठंड के मौसम में उनी कपड़ों की दुकान लगाते आ रहे हैं. कंबल की आपूर्ति पानीपत, सोनीपत और लुधियाना जैसे शहरों से की जाती है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष कंबलों की कीमत में 50 से 100 रुपये तक की वृद्धि हुई है. वर्तमान में कंबलों की कीमत 150 रुपये से लेकर 3600 रुपये तक है. हालांकि ग्राहक अभी भी पुराने दामों पर ही खरीदारी करना चाहते हैं. फिलहाल ग्राहकों की संख्या कम है, लेकिन उम्मीद है कि ठंड बढ़ने के साथ ही खरीदारी में तेजी आएगी और व्यापार में सुधार होगा. दुकानदारों को भरोसा है कि जैसे-जैसे मौसम ठंडा होगा, वैसे-वैसे बाजार में रौनक लौटेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

