लिट्टीपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर बुधवार की रात प्रशासन ने डुमरिया गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की और जागरुकता अभियान चलाया. बैठक में बीडीओ सह सीओ संजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार और अंचल निरीक्षक उपस्थित रहे. बीडीओ संजय कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में बच्चा चोरी की अफवाहें पूरी तरह निराधार है. उन्होंने कहा कि यदि गांव के आसपास कोई अनजान व्यक्ति दिखाई दे तो सबसे पहले ग्राम प्रधान या पुलिस को सूचित करें, लेकिन किसी भी हाल में कानून अपने हाथ में न लें और मारपीट जैसी घटनाओं से बचें. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाना एक कानूनी अपराध है और ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

