18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल ने 6 आवेदकों को स्वीकृति दी

पाकुड़ समाहरणालय में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल की बैठक हुई। नेशनल पोर्टल पर कुल 8 आवेदनों पर चर्चा हुई, जिसमें 2 आवेदकों ने आवश्यक शपथ पत्र और घोषणा पत्र अपलोड नहीं किए, इसलिए उनके आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए। शेष 6 आवेदकों के दस्तावेज सही पाए जाने पर ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड जारी करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने जिले के बाकी ट्रांसजेंडर व्यक्तियों तक प्रमाणपत्र एवं पहचान पत्र पहुँचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने और 20 सितंबर तक अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया।

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को प्रोजेक्ट समावेश के तहत ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल की बैठक उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में नेशनल पोर्टल फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन पर प्राप्त कुल 8 आवेदनों पर विचार किया गया. इनमें से 2 आवेदकों द्वारा शपथ पत्र और घोषणा पत्र अपलोड नहीं किए जाने के कारण उनके आवेदन सर्वसम्मति से अस्वीकृत कर दिये गये. वहीं, 6 आवेदकों द्वारा आवश्यक दस्तावेज अपलोड किये गये थे, जिन्हें स्वीकृत कर ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट और आईडेंटिटी कार्ड निर्गत करने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि प्रोजेक्ट समावेश के तहत जिले के शेष बचे ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को प्रमाणपत्र एवं पहचान पत्र उपलब्ध कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये. उन्होंने उपस्थित सदस्यों को निर्देश दिया कि 20 सितंबर तक अधिक से अधिक ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को जागरूक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel