नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ, जिला इकाई की बैठक लड्डू बाबू बगान में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता दीपा देवी ने की. इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में प्रधान संरक्षक सुशील कुमार पांडेय और महासचिव राखी देवी भी उपस्थित थे. बैठक में शाहिदून बीबी, स्वर्णलता मुर्मू, आशा मरांडी, अनुसुइया साहा, तथा नाजिर हुसैन की अगुवाई में कई नए सदस्यों ने संघ की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर नाजिर हुसैन को जिला संयोजक के पद पर चुनते हुए, पाकुड़ प्रखंड में संघ की गतिविधियों हेतु एक चार सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया, जिसमें स्वर्णलता मुर्मू अध्यक्ष, आशा मरांडी महासचिव, अनुसुइया साहा कोषाध्यक्ष, और शहीदून बीबी सचिव के रूप में नियुक्त किए गए. बैठक में संघ ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को रिटायरमेंट पेंशन, वार्षिक वृद्धि, बीमा, भविष्य निधि, और पेंशन की सुविधा प्रदान करने की मांग की, साथ ही अप्रैल और मई 2023 के बकाया मानदेय के शीघ्र भुगतान की भी आवश्यकता बताई. वक्ताओं ने उल्लेख किया कि यदि इन मांगों को नहीं माना गया, तो संघ आंदोलन की राह चुनेगा. कार्यक्रम में एलिजाबेथ किस्कू, परसिया हेंब्रम, सुसना हेंब्रम, साजिया खातून, सलमा खातून सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

