पाकुड़ नगर. जिले में लोगों को जोड़ें, गड्ढा कोड़ें अभियान के तहत 01 अप्रैल से गड्ढा खोदने की शुरुआत की जायेगी. बिरसा हरित ग्राम योजना 2025-26 के तहत जिलेभर में 10 अप्रैल तक एक लाख गड्ढे खोदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ आजीविका के संवर्धन को बढ़ावा दिया जायेगा. उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी बीडीओ, बीपीओ, एइ, जेइ और ग्राम रोजगार सेवकों से बात की. उन्होंने जिला को राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी. गड्ढा कोड़ों अभियान को तेजी से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1500 एकड़ भूमि में कार्य करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके तहत 10 अप्रैल तक सभी योजनाओं में गड्ढा खोदने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा, जिसके बाद ट्रेंच कटिंग का कार्य शुरू किया जायेगा. मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

