महेशपुर. बीडीओ डॉ सिद्धार्थ शंकर यादव व सीओ संजय कुमार सिन्हा ने सीएचसी, महेशपुर का औचक निरीक्षण किया. सीएचसी में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की जांच की. उन्होंने दवा कक्ष और लैब ओटी, इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. स्वास्थ्यकर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने मरीजों से भोजन और दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार किस्कू, बीएम शैलेश कुमार, बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल आदि मौजूद रहे. बीडीओ-सीओ ने अस्पताल की व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया. बीडीओ व सीओ के निरीक्षण का उद्देश्य अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाना और मरीजों को बेहतर सुविधा सुनिश्चित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

