नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का विधिवत शुभारंभ किया गया, जो सभी बीडीओ की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ. इस अभियान में पंचायती राज, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, नगर विकास एवं आवास, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई. इसका मुख्य उद्देश्य जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता को जनांदोलन का रूप देना है. जिला स्तर पर सभी प्रखंडों में कनीय अभियंताओं, जल सहियाओं और संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर दो अक्तूबर तक चलने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत योजना पर चर्चा की गयी. अभियान के तहत विभिन्न तिथियों पर विशेष गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. 19 सितंबर: “मेरा शौचालय, मेरा अभिमान ” के तहत शौचालय की सफाई और रंगाई-पुताई, 20 सितंबर: सीटीयू सफाई, कचरा निपटान और वृक्षारोपण. 21-22 सितंबर: दुर्गा पूजा विशेष स्वच्छता जागरूकता और प्लास्टिक प्रतिबंध अभियान. 23 सितंबर: घरेलू कचरा प्रबंधन और थैला उपयोग अभियान. 24 सितंबर: “कचरा से कंचन ” प्रतियोगिता. 25 सितंबर: सामूहिक श्रमदान और पौधारोपण कार्यक्रम. इस अवसर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, जल सहिया दीदियां और अन्य विभागीय प्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

