19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ में घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पाकुड़ जिले में छठ महापर्व के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी अभिषेक कुमार ने शहर के प्रमुख छठ पूजा घाटों का निरीक्षण कर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और जलस्तर का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सतर्क रहने और बिजली विभाग, नगर परिषद तथा पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। काली भाषण पोखर, तीन बांग्ला पोखर और साधु पोखर की तैयारियों का भी वे मूल्यांकन कर चुके हैं। छठ व्रतियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शाम तक सभी तैयारियां पूरी करने को कहा गया है। मौके पर छठ कमेटी के अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

प्रतिनिधि, पाकुड़. छठ महापर्व को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. जिला आपूर्ति अधिकारी अभिषेक कुमार ने रविवार को शहर के प्रमुख छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया और सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और जलस्तर की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए. बिजली विभाग को अतिरिक्त लाइट, नगर परिषद को नियमित सफाई और पुलिस प्रशासन को भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त बल तैनात करने के लिए कहा गया. श्री कुमार ने काली भाषण पोखर, तीन बांग्ला पोखर और साधु पोखर का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और शाम तक घाटों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी ताकि श्रद्धालु निर्भीक और शांति से अर्घ्य अर्पित कर सकें. मौके उदय लखवानी, छठ कमेटी अध्यक्ष संजय भगत, रवि जायसवाल, दीपेश भगत, पप्पा दे, सुमन चौधरी, वापी बर्मन, सागर खत्री मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel