सड़क बनने की जगी थी उम्मीद, उदासीनता ने ग्रामीणों को किया निराश प्रतिनिधि, पाकुड़िया. प्रखंड में कई सड़कों का कार्य शिलान्यास के छह माह बीत जाने के बाद भी अब तक शुरू नहीं किया गया है. इन्हीं सड़कों में से एक है जटांग खकसा मोड़ से दोमुहानी होते हुए पलियादाहा उर्स मेला तक की सड़क. इस सड़क का शिलान्यास छह माह पूर्व हो चुका है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद विभाग द्वारा शिलान्यास तो कर दिया गया, लेकिन टेंडर की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है. इस कारण स्थानीय लोगों को आज भी जर्जर सड़क से होकर आवागमन करना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत खकसा मोड़ से दोमुहानी होते हुए पलियादाहा उर्स मेला आरईओ तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास 11 अक्टूबर 2024 को किया गया था. इस सड़क की लंबाई 6.7 किलोमीटर है, और इसका निर्माण कार्य 691.967 लाख रुपये की लागत से किया जाना है. शिलान्यास के लगभग छह माह बीत जाने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. सड़क पर कई स्थानों पर छोटे-बड़े गड्ढे बन चुके हैं. इसी सड़क से होकर गांव के लोग प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया, मध्य विद्यालय, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर आते-जाते हैं. प्रतिदिन सैकड़ों विद्यार्थी इसी सड़क से पैदल या साइकिल से विद्यालय पहुंचते हैं. ग्रामीण इसी मार्ग से होकर पाकुड़िया तथा पश्चिम बंगाल की यात्रा करते हैं. सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. दिन के समय लोग किसी तरह आवागमन कर लेते हैं, लेकिन रात के समय स्थिति और भी परेशानीपूर्ण हो जाती है. क्या कहते हैं पदाधिकारी सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद सड़क का शिलान्यास कार्य किया गया था. टेंडर की प्रक्रिया करीब 15 दिनों में पूरी हो जायेगी. इसके बाद सड़क निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा. प्रयाग सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी क्या कहते हैं ग्रामीण जटांग खकसा से दोमुहानी हुते हुए पलियादाहा तक सड़क काफी जर्जर अवस्था में है. ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. जल्द ही सड़क का कार्य चालू करने की आवश्यकता है. गोमस्ता मरांडी दोमुहानी गांव में सड़क निर्माण का कार्य नहीं किया गया है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. सड़क निर्माण का कार्य अगर कर दिया जाता तो लोगों को परेशानी नहीं होती. सोमलाल हेंब्रम मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत ग्राम खकसा मोड़ में दोमुहानी होते हुए पलियादाहा उर्स मेला आरईओ तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास 11 अक्टूबर को ही हो चुका है लेकिन अब तक कार्य चालू नहीं किया गया है. अमित मुर्मू शिलान्यास के छह माह बीत जाने के बाद भी सड़क का कार्य चालू नहीं होना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण बात है. यह सड़क का शिलान्यास लगभग छह महीने पहले ही हो चुका है, परंतु छह महीने बीत जाने के बाद भी आज तक सड़क का काम चालू नहीं किया गया है. जवाहर लाल टुडू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है