प्रतिनिधि, पाकुड़. एसडीपीओ दयानंद आजाद ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी की. इस दौरान विभिन्न कांडों की समीक्षा गई. उन्होंने पुलिस पदाधिकारीयों को फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने शहर में बीते दिनों हुई घटना को लेकर पुलिस को मुस्तैद रहने की बात कही. उन्होंने शहर समेत ग्रामीण इलाकों में बाहर से आए नये लोगों की पहचान कर उससे बातचीत करने की बात कही. संदिग्ध होने पर कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से चौकसी बरतने, चौकीदारों के माध्यम से लगातार ग्रामीण इलाकों में नजर रखने, अवैध लॉटरी, वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, रात्रि गश्ती और वाहन जांच अभियान चलाने, शराब तस्करी पर अंकुश लगाने, चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

