20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप ने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

पाकुड़ नगर. सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप की टीम ने स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया.

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप की टीम ने स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया. इस दौरान एक नंबर और दो नंबर प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री सुविधाओं, स्टेशन भवन और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की. निरीक्षण दल में स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेब्रम, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता परितोष रंजन, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (विद्युत) राजू कुमार, वरिष्ठ दूरभाष अभियंता संजय कुमार ओझा, मुख्य टिकट निरीक्षक अखिलेश कुमार चौबे, बुकिंग सुपरवाइजर सिकंदर कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिजीत साधुकोन और वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (संकेत) रणधीर कुमार शामिल रहे. टीम ने प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर और अतिरिक्त शौचालय की आवश्यकता, वाटर कूलर की व्यवस्था, स्वचालित लिफ्ट की सुविधा, यात्री किराया सूची, सूचना बोर्ड, टावर क्लॉक और बिजली व्यवस्था का जायजा. इसके बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार की. तय किया कि जिन समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर संभव है, उन्हें अगले महीने होने वाली सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप की बैठक से पहले पूरा कर लिया जायेगा. इस तरह के मासिक निरीक्षण से रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं में तेजी से सुधार संभव होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel