प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. बुधवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड परिसर में मनरेगा एवं बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेले का भव्य आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कई पंचायतों के आम उत्पादक किसान और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लेकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया. अधिकारियों ने बताया कि मेले का उद्देश्य किसानों को मंच देना, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और आम बागवानी को स्वरोजगार से जोड़ना है. महिलाओं ने आम्रपाली, मल्लिका, अल्फानसी, लंगड़ा, दशहरी, फजली, तोतापुरी, मालगोवा सहित विभिन्न किस्मों के आमों की प्रदर्शनी लगाई.साइमन मरांडी ने इसे पर्यावरण संतुलन और रोजगार सृजन की दिशा में अहम बताया. बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि 17 पंचायतों की 210 एकड़ भूमि में बागवानी का लक्ष्य पूरा किया गया है. मौके पर 20सूत्री अध्यक्ष प्रसाद हांसदा, केसी दास, माणिक दास, मुखिया शिव टुडू सहित कई जनप्रतिनिधि, किसान, महिला समूह एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है