लिट्टीपाड़ा. पुलिस ने बुधवार को पॉक्सो एक्ट के नामजद आरोपी बुते पहाड़िया उर्फ सुमित पहाड़िया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी 15 सितंबर 2024 को करमाटांड़ पंचायत अंतर्गत बड़ा मालगोडा गांव में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या मामले में फरार चल रहा था. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर बुते पहाड़िया को लिट्टीपाड़ा चौक से गिरफ्तार किया गया. इससे पहले, इस मामले में नामजद एक अन्य आरोपी नरेश पहाड़िया को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि तीसरा आरोपी अब भी फरार है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि तीनों आरोपियों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. घटना छिपाने के लिए उसकी हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया था. पहले यह मामला हत्या का था, लेकिन जांच के बाद इसे पॉक्सो एक्ट में तब्दील कर दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

