पाकुड़िया. एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. प्राथमिक विद्यालय पत्थरडांगा, उर्दू प्राथमिक विद्यालय व कन्या उच्च विद्यालय पाकुड़िया में छात्र-छात्राओं की एनीमिया की स्क्रीनिंग सह हीमोग्लोबिन जांच की गयी. डॉ मंजर आलम ने बताया कि यह अभियान 29 मार्च तक चलेगा. प्रखंड के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं विद्यालयों में कैंप लगाकर एनीमिया की स्क्रीनिंग सह हीमोग्लोबिन जांच की जा रही है. एनीमिया से ग्रसित पाए गए बच्चों को उम्र के अनुसार दवा उपलब्ध कराई जा रही है. मौके पर एएनएम मंजू लता, बबीता कुमारी, अटल बिहारी, एमपीडब्ल्यू सह प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

