पाकुड़ नगर. जिले में नीट-यूजी परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार और एसपी प्रभात कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे की जांच उसकी मरम्मत कराने एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन और शांति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायें. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2025 के लिए पाकुड़ राज प्लस टू स्कूल और पॉलिटेक्निक कॉलेज को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

