पाकुड़िया. प्रखंड मुख्यालय में ईद-उल-फितर का पर्व पूरे उत्साह और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. रविवार को ईद का चांद नजर आते ही अकीदतमंदों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी. सोमवार को पाकुड़िया के विभिन्न ईदगाहों में ईद की विशेष नमाज अदा की गयी. पाकुड़िया ईदगाह में मुफ्ती नूर आलम कासमी ने नमाज अदा कराई. वहीं, ढेकीडुबा, दोमनगढ़िया, फुलझिंझरी, सोरला, राजपोखर आदि ईदगाहों में भी शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अदा की गयी. देश, राज्य एवं समस्त मानवता के लिए अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी गयी. लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. एक-दूसरे के घर जाकर सेवइयों व अन्य पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया. वहीं सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. सभी ईदगाहों में पुलिस के जवान के साथ मजिस्ट्रेट तैनात रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

