पाकुड़ में एसपी निधि द्विवेदी ने अपराध समीक्षा बैठक की, दिये निर्देश प्रतिनिधि,पाकुड़. एसपी निधि द्ववेदी ने गुरूवार को अपने कार्यलय कक्ष मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक आयेजित की. इस दौरान थाना पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी शामिल हुए. एसपी ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध की स्थिति की समीक्षा की और लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए सभी थाना प्रभारी नियमित रूप से गश्त बढ़ाएं और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें. एसपी ने महिलाओं से जुड़े अपराधों पर विशेष रूप से संवेदनशील रहते हुए त्वरित कार्रवाई करने और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने पर जोर दिया. वहीं इसके अलावा चोरी की घटना पर पूर्ण रुप से अकुंश लगाने, बैंक,एटीएम, पेट्रोल पंप समेत अन्य जगहों पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यो के साथ बैठक कर आवश्यक चर्चा करने, रात्रि सघन जांच अभियान तेज करने ,कोयला चोरी पर अकुंश लगाने, अवैध पत्थर एवं बालू के उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स के साथ नियमित रूप से छापामारी अभियान चलाने, नशामुक्ति, मानव तस्करी, साईबर अपराध, महिला अत्याचार, सड़क सुरक्षा के संबंध में प्रत्येक माह स्कूल व कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने, बढ़ते सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने,जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन समय एवं स्थान बदल बदल कर नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, का निर्देश दिया.उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन ने आर्मस एक्ट1959 के सभी धाराओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. तत्पश्चात आर्म्स एक्ट के संबंध में लिखित परीक्षा ली गई. जिसमें उत्कृष्ट प्राप्तांक लाने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

