पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के कलपाड़ा निवासी प्रतिमा रजक ने पुलिस पर मोबाइल का डाटा डिलीट करने का आरोप लगाया है. प्रतिमा रजक शनिवार को ग्रामीणों के साथ नगर थाना पहुंची. बताया कि 12 सितंबर को मेरे पुत्र वासुदेव रजक ने आत्महत्या कर ली थी. बाद में पता चला कि पास की ही एक लड़की से प्रेम विवाह के कारण इसने आत्महत्या की है. आत्महत्या की सूचना नगर थाने को मिली और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को जब घटना की जानकारी दी गयी तो पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर थाने लायी और कार्रवाई करने की बात कही. मामले में पुलिस ने न तो किसी प्रकार की कार्रवाई की, बदले में एक महीना 20 दिन तक मोबाइल थाने में रखा. मोबाइल में आत्महत्या के कई कारण थे. लड़की का फोटो समेत वाट्सएप चैटिंग भी थी, लेकिन जब नगर थाने से मोबाइल लिया तो उसमें किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ. सारे दस्तावेज को पुलिस ने डिलीट कर दिया है. वहीं मामले में नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि परिजन के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद हैं. मोबाइल से किसी भी तरह का डाटा डिलीट नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

