प्रतिनिधि, पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल पंचायत भवन के रास्ते में बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया है. किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खंभा क्षतिग्रस्त हुआ है. खंभा क्षतिग्रस्त हो जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगभग 12 घंटे बीतने के बाद भी बिजली आपूर्ति नहीं हो पायी है. जेइ आशीष पटेल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. बिजली सुचारू रूप से बहाल करने पर काम चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

