25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानून अपने हाथ में कभी ना लें, पुलिस प्रशासन हमेशा जनता के साथ

बकरीद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर विभिन्न थानों में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी.

पाकुड़. आगामी बकरीद पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर रविवार को नगर, मुफ्फसिल व मालपहाड़ी थाना में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गयी. नगर व मुफ्फसिल थाना में बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ दयानंद आजाद ने की. मौके पर बीडीओ समीर अल्फ्रेड, थाना प्रभारी प्रयाग राज, मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा समेत स्थानीय समुदाय के गणमान्य व्यक्ति, पुलिस अधिकारी और प्रशासन के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में बकरीद पर्व के दौरान सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और किसी भी संभावित विवाद से निपटने को लेकर विमर्श किया गया. गणमान्य व्यक्तियों को आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जागरूक किया गया. बैठक के दौरान बीडीओ ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की. वहीं एसडीपीओ दयानंद आजाद ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी. पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रसाशन को दें. वहीं इसके अलावा मालपहाड़ी ओपी में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने की. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए अंशु कुमार उपाध्याय ने बताया कि पाकुड़ जिले में हमेशा आपसी सौहार्द के साथ सभी पर्व को मनाया जाता है. आपसी सौहार्द के साथ आने वाले बकरीद को भी सभी को मिलजुल कर मनाना है. यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसकी सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दें. कानून अपने हाथ में कभी ना लें. पुलिस प्रशासन हमेशा जनता के साथ है. त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel