नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में बुधवार को “नशे को ना, जिंदगी को हां ” थीम पर निषिद्ध मादक पदार्थों पर रोक को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका शुभारंभ डीसी मनीष कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, डीटीओ संजय पीएम कुजुर, डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह तथा डीएसडब्ल्यूओ बसंती ग्लाडिस बाड़ा ने संयुक्त रूप से किया. डीसी ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन बच्चों और युवाओं को तेजी से अपने चपेट में ले रहा है, जिसे रोकना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जन जागरूकता के माध्यम से ही इस समस्या से निपटा जा सकता है. अभिभावकों और सिविल सोसाइटी की भागीदारी इस मुहिम में बेहद जरूरी है. उन्होंने बच्चों के साथ संवाद बढ़ाने और उनके व्यवहार पर सतत निगरानी रखने की अपील की. कार्यशाला संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने समाहरणालय स्थित मुख्य समारोह स्थल के पास पौधरोपण भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है