पाकुड़िया. प्रखंड मुख्यालय स्थित लैंप्स के गोदाम से गुरुवार को किसानों के बीच धान के बीज का वितरण किया गया. शुभारंभ प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, उप प्रमुख अर्चना देवी, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष मंजर आलम, लैंप्स सचिव प्रभात रजक ने संयुक्त रूप से किया. जानकारी के अनुसार, जिला कृषि विभाग की ओर से पाकुड़िया लैंप्स को दो सौ पचास क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया है. अनुदानित दर 19.50 रुपये प्रति किलो की दर से धान का बीज वितरित किया जा रहा है. सभी जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कहा किसानों के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहयोग किया जा रहा है. न्यूनतम कीमत पर बीज उपलब्ध कराकर किसानों को सहयोग किया जा रहा है. वहीं प्लास साहू, छोटेलाल वर्मा, शेखावत मियां, मोतीलाल हांसदा आदि किसानों ने बताया कि बीते कई वर्षों से हमलोग लैंप्स से ही धान का बीज लेते आ रहे हैं, जिससे उपज भी अच्छी होती है. इस वर्ष भी खेती के ससमय बीज उपलब्ध हो गया है, जिससे खेती कार्य में काफी सहयोग मिलेगा. मौके पर प्लास साहू, सहादत मियां, लालमुद्दीन मियां, परेश मुर्मू, गणेश कुमार मंडल, रहीम अंसारी, मुन्ना अंसारी, निर्मल मुर्मू आदि किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है