महेशपुर. झारखंड सरकार के आउटसोर्स कर्मचारियों ने महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. आउटसोर्स कर्मी अमित गुप्ता, खोकन रविदास, गौरव तिवारी ने बताया कि झारखंड राज्य आउटसोर्स कर्मचारी संघ के चरणबद्ध आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए सचिवालय से लेकर प्रमंडल, जिला, प्रखंड, अंचल कार्यालयों तक में आउटसोर्स कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. कर्मचारियों का कहना है कि इस नियमावली में पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों की सेवा, सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया है. कर्मचारियों की मांग है कि सरकार इसमें संशोधन करते हुए 60 वर्ष तक सेवा सुरक्षा और वित्त विभाग के आलोक में संविदा कर्मियों के समान वेतन भुगतान करने का प्रावधान शामिल किया जाय. कर्मियों का कहना है कि चाहे वो सफाई कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर, अमीन, चालक, माली, रसोइया, स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मी सभी ने इस बार सरकार से अपनी मांगे मनवाने की ठान ली है. उन्होंने कहा कि 09 से 11 जून तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. 11 जून की संध्या छह बजे जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला जायेगा. 12 जून को जिला मुख्यालय समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही 15 जून को राँची में एक दिवसीय राज्यस्तरीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर रतन माल, तौसीफ अहमद, दीपांकर भट्टाचार्य, बंटी रजक, अमीनूर रसीद शेख, मधु कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है