पाकुड़िया.विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी की पहल पर बिजली विभाग ने रविवार को राजपोखर पंचायत के सिदपुर और सुन्दरपुर गांव में नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए, जिससे महीनों से अंधेरे में डूबे इन गांवों में रोशनी लौट आई. एक महीने से ट्रांसफार्मर खराब रहने से परेशान ग्रामीणों ने विधायक और उपासना मरांडी के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

