प्रतिनिधि, पाकुड़िया मिलन संघ चौकिशाल झरिया क्लब के तत्वावधान में रविवार को तीन दिवसीय फाइनल फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी, उप प्रमुख अर्चना देवी सहित अन्य अतिथियों का क्लब के सदस्यों ने पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से स्वागत किया. फाइनल मैच का उद्घाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और फुटबॉल में किक मारकर किया. यह रोमांचक मुकाबला मुर्मू ब्रदर्स दुमका और एम.एस. ब्रदर्स नलहट्टी के बीच खेला गया, जिसमें मुर्मू ब्रदर्स दुमका ने एक गोल से जीत दर्ज की. क्लब के अध्यक्ष अमीन मुर्मू ने बताया कि इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में बंगाल और झारखंड की कुल 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल विजेता टीम को अतिथियों द्वारा दो लाख रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता टीम को एक लाख पचास हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई. वहीं, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप पचास-पचास हजार रुपये दिए गए. इस आयोजन को सफल बनाने में मिलन संघ चौकिशाल झरिया क्लब के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अमीन मुर्मू, उपाध्यक्ष डॉ. देवीलाल हेम्ब्रम, मंटू भगत, कोषाध्यक्ष नरेश सोरेन, उमेश साह, नरेश साह, तपन मंडल, हिरदयानंद भगत, पूर्व डीएसपी सनत सोरेन, जुलीन टुडू, रेफाइल मुर्मू, रामजीत टुडू सहित हजारों दर्शक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है