हिरणपुर. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर की छात्रा किरण कुमारी ने पूरे जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं उन्होंने अपने विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है. हिरणपुर बाजार के नामोपाड़ा निवासी साहिबगंज जिले में पदस्थापित सरकारी शिक्षक प्रशांत कुमार, माता सरिता देवी की पुत्री किरण कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 474 अंक हासिल की है. किरण ने बताया कि आगे की पढ़ाई पूरी कर मेडिकल की तैयारी करेंगे. अच्छा डॉक्टर बनकर समाज सेवा में अपनी भागीदारी निभाएंगे. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के प्रति माता-पिता एवं कारियोडीह के शिक्षक शशि कपूर ने काफी प्रेरित किया है. वहीं विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार, कुमुद रंजन, शिक्षिका सोनाली सहित अन्य ने भी पढ़ाई में काफी सहयोग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है