नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. झारखंड विकास परिषद की 25वीं वर्षगांठ मंगलवार को अमड़ापाड़ा में रजत जयंती समारोह के रूप में उत्साहपूर्वक मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता, सचिव सुभासिनी सोरेन और अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं केक काटकर हुआ. सचिव सुभासिनी सोरेन ने परिषद की सामाजिक यात्रा और महिला नेतृत्व, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण में किए गए सतत कार्यों को साझा किया. उन्होंने बताया कि परिषद की पहलों से समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं. बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने बाल विवाह, महिला हिंसा और शिक्षा के क्षेत्र में परिषद के कार्यों की प्रशंसा की. बोर्ड सदस्य तरेसा हांसदा ने परिषद के 80 कर्मियों की मेहनत और नारी सशक्तिकरण में उनके योगदान को सराहा. समारोह में अतिथियों को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का समापन फुलमुनी सोरेन के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है