लिट्टीपाड़ा. सोनाधनी पंचायत अंतर्गत सोमायटार गांव में शुक्रवार की अहले सुबह आग लगने से मेसा पहाड़िया का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग लगने से घर में रखे चावल, बाजरा, मकई, बरबट्टी, नकद रुपये, चांदी के जेवर, कपड़े, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल और एक साइकिल भी जल गया. जानकारी के अनुसार, मेसा पहाड़िया अपने परिवार के साथ घर से दो किलोमीटर दूर महुआ चुनने के लिए पहाड़ पर गया था. इसी दौरान जंगल में महुआ पेड़ों के आसपास सफाई के लिए लगाई गयी आग धीरे-धीरे फैलते हुए मेसा के घर तक पहुंच गया और उसे अपनी चपेट में ले लिया. जब तक ग्रामीणों ने मेसा को सूचना दी और वह घर पहुंचा, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. तेज हवा के कारण ग्रामीणों द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया. मेसा पहाड़िया ने बताया कि उनका घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का बना था, लेकिन इस घटना के बाद उनके पास कुछ भी नहीं बचा है. उन्होंने प्रशासन से भोजन और आवास की मांग की है. घटना की सूचना मिलते ही सोनाधनी के मुखिया पति पौलुस मालतो मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने तत्काल राहत के रूप में दो क्विंटल चावल, दो साड़ियां और दो लुंगी उपलब्ध कराई. साथ ही सीओ संजय कुमार को मामले की जानकारी देकर मेसा पहाड़िया को आर्थिक सहायता दिलाने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

