प्रतिनिधि, पाकुड़ होली के अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किए गए. सत्य सनातन संस्था ने रथ मेला मैदान में और सिंधी समाज ने सिंधी धर्मशाला में होलिका दहन किया. पारंपरिक वेशभूषा में होलिका माता की पूजा-अर्चना के बाद देर रात होलिका दहन संपन्न हुआ. लोगों ने अनाज की बालियां जलाकर प्रसाद ग्रहण किया और परिवार की सुख-शांति की कामना की. विधि-विधान से पूजा कर एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी गई. कई जगह लोग होली के गीतों पर झूमते नजर आये. संस्था के अध्यक्ष रंजीत चौबे ने बताया कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और इस दिन भाईचारे का संकल्प लिया जाता है. मौके पर सत्य सनातन संस्था के राजेश यादव, संतोष तिवारी, अशोक वर्मा, दीपक साह, राजीव यादव, विशाल यादव, अमर ठाकुर, अमित शाह, विशाल भगत, हर्ष भगत समेत अन्य मौजूद रहे. वहीं, सिंधी समाज के मुखिया उदय लखवानी ने होलिका दहन का महत्व बताया. इस दौरान गुल गंगवानी, पप्पू गंगवानी, विनोद तीर्थनी, जीतू लालवानी, सनी तीर्थनी, संजू लखवानी, गोपी बत्रा समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

