10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरू के ऋण को कभी चुकाया नहीं जा सकता है: डीएसइ

पाकुड़ के गैलेक्सी द ग्लोबल कंप्यूटर सेंटर में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और गुरु के महत्त्व पर जोर दिया। शत-प्रतिशत उपस्थिति, अनुशासन, नेतृत्व और टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया। पूर्व विद्यार्थियों डॉ. एम हाफिज, डॉ. पूजा मिश्रा और एडवोकेट समित घोष को रोल मॉडल पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में आदिवासी छात्रों द्वारा नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर समारोह को जीवंत बनाया गया, जिससे शिक्षक और छात्रों के बीच सम्मान एवं प्रेरणा की भावना मजबूत हुई।

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. मध्यपाड़ा स्थित गैलेक्सी द ग्लोबल कंप्यूटर सेंटर में शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने गुरु को ज्ञान का सागर बताते हुए कहा कि गुरु के सम्मान के बिना शिष्य का जीवन अधूरा है और गुरु, शिष्य के मार्गदर्शक होते हैं जिनका ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता. कार्यक्रम में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए गौरी कुमारी मंडल, अनुशासन के लिए सुमित राय, नेतृत्व के लिए नंदनी बर्मन व सृष्टि श्रेया को सम्मानित किया गया. टॉपर छात्र विजय दुबे, नाफिज आलम और शकील अहमद को भी पुरस्कृत किया गया. सेंटर के पूर्व विद्यार्थी डॉ. एम हाफिज, डॉ. पूजा मिश्रा एवं एडवोकेट समित घोष को रोल मॉडल पुरस्कार देकर छात्रों को प्रेरित किया गया. आदिवासी छात्रों ने नृत्य व संगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel