10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अच्छा शिक्षक वही जो खुद सीखता रहे और बच्चों को भी प्रेरित करे: डॉ. संजय

पाकुड़ बीएड कॉलेज में डीएलएड सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुओं का इंडक्शन कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ संपन्न हुआ। प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताते हुए विद्यार्थियों को कॉलेज की पारंपरिक नियमों, संसाधनों से परिचित कराया और सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। उन्होंने पुस्तकीय ज्ञान के साथ कार्यशालाओं, गतिविधियों और सामुदायिक कार्यों में हिस्सा लेकर संवेदनशील व रचनात्मक शिक्षक बनने की बात कही। कार्यक्रम में टैलेंट हंट आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने गीत, कविता, नृत्य और भाषण प्रस्तुत किए। कैम्पस टूर भी कराया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक शंकर कुमार कुशवाहा ने किया।

डीएलएड के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. पाकुड़ बीएड कॉलेज में सोमवार को डीएलएड सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुओं का इंडक्शन कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ संपन्न हुआ. प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने शिक्षण को समाज-निर्माण का मिशन बताते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है, क्योंकि वह आने वाली पीढ़ी के विचार, संस्कार और चरित्र को आकार देता है. उन्होंने इंडक्शन प्रोग्राम को कॉलेज की परंपराओं, नियमों और संसाधनों को जानने, शिक्षकों और सहपाठियों से परिचित होने तथा अपनी क्षमताओं को विकसित करने का अवसर बताया. डॉ. कुमार ने विद्यार्थियों से पुस्तकीय ज्ञान के साथ विभिन्न गतिविधियों, कार्यशालाओं, प्रशिक्षणों और सामुदायिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया, जिससे वे संवेदनशील, रचनात्मक और प्रेरणादायी शिक्षक बन सकें. उन्होंने कहा कि एक अच्छा शिक्षक जीवनभर सीखता है और विद्यार्थियों को सीखने के लिए प्रेरित करता है. कार्यक्रम में टैलेंट हंट का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने गीत, कविता, नृत्य और भाषण प्रस्तुत किए. कैम्पस टूर भी कराया गया. संचालन सहायक प्राध्यापक शंकर कुमार कुशवाहा ने किया. मौके पर सचिन कुमार, हरीराम, ओमप्रकाश सिंह, भागीरथी, विवेक सिंह, दीपक सिंह, सूरज, अजय कुमार, महेश चंद्र, दीपक कुमार कुशवाहा, सनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel