हिरणपुर. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के परीक्षाफल में राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर की छात्रा स्वीटी कुमारी एवं प्रत्यूष मिश्रा ने जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है. वहीं दोनों ने अपने विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. हिरणपुर बाजार के नामोपाड़ा निवासी माता छंदा रानी रुज की पुत्री स्वीटी रुज ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. स्वीटी ने इसका श्रेय अपनी दादी एवं मां की दी है. उन्होंने कहा कि 3-4 घंटे तक लगन के साथ पढ़ाई करती थी. पढ़ाई एवं अच्छे रिजल्ट्स के लिए विद्यालय व ट्यूशन टीचर्स काफी सहयोग करते थे. वहीं हाथकाठी निवासी पेशे से निजी विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार मिश्रा के पुत्र प्रत्यूष मिश्रा भी 94.2 प्रतिशत अंक लाकर परीक्षा में सफल हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 5-6 घंटे तक पढ़ाई करते हैं. उन्होंने कहा कि आगे की पढ़ाई कंप्यूटर साइंस से करेंगे. परीक्षा परिणाम का श्रेय माता-पिता के अलावा विद्यालय के शिक्षक आलोक सर, रूपेश कुमार, शिक्षिका सोनाली सहित अन्य ने प्रेरित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है