हिरणपुर. थाना क्षेत्र के दुलमीडांगा गांव में शनिवार को पुआल के एक घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आगलगी की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हुए. वहीं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, गांव के सिंघा बेसरा के पुआल के घर में दोपहर को अचानक आग लग गयी, जिससे घर में रखे लगभग 5 क्विंटल गेहूं एवं धान जल गया. इससे पीड़ित को कच्चा मकान के अलावा हजारों रुपये के अनाज का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

