महेशपुर. बिजली की चोरी रोकने के लिए 6 जून को महेशपुर प्रखंड के बलियाडंगाल गांव में छापेमारी अभियान चलाया. बिजली विभाग ने तीन लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू के थाने में दिये आवेदन के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बलियाडंगाल गांव निवासी उमेश कुमार साह, श्यामचंद्र साह और फारूक अंसारी के खिलाफ बिजली पोल से टोका लगाकर बिजली चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है