प्रतिनिधि, फरक्का. इन दिनों फरक्का विधायक मनिरूल इस्लाम अपने ही पार्टी के जिलाध्यक्ष पर निशाना साधने और बयानों को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, आसन्न विधानसभा चुनाव में फरक्का विधानसभा सीट से जंगीपुर सांसद एवं टीएमसी जिलाध्यक्ष खलीलुर रहमान के पुत्र को टिकट मिलने के आसार हैं. तमाम तरह की अटकलों के बीच मनिरूल इस्लाम और खलीलुर रहमान के खेमे में गुटबंदी भी शुरू हो गई है. इस पर नाराज फरक्का विधायक ने फरक्का विधानसभा के बहड़ाघाटी की एक बैठक में आम लोगों के सामने सांसद खलीलुर रहमान की जमकर आलोचना की और उन्हें चुनौती दी. उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष दोहरेपन और स्वार्थ की राजनीति न करें. इधर, दूरभाष पर जिलाध्यक्ष खलीलुर ने कहा कि मामला पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में दे दिया गया है. यदि उन्हें मुझसे कोई नाराजगी है तो वे आकर बात करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

