23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोहरेपन और स्वार्थ की राजनीति नहीं करें जिलाध्यक्ष: मनिरुल

फरक्का विधायक मनिरूल इस्लाम पार्टी के जिलाध्यक्ष और सांसद खलीलुर रहमान के पुत्र को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने की संभावना को लेकर विवाद में हैं। दोनों के बीच गुटबंदी उभर आई है, जिससे नाराज मनिरूल ने फरक्का के बहड़ाघाटी में एक बैठक में खलीलुर रहमान पर आरोप लगाए और उनसे दोहरे एवं स्वार्थी राजनीति न करने की चुनौती दी। वहीं, जिलाध्यक्ष खलीलुर ने मामले को पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में बताया और मनिरूल से सीधे संवाद की अपील की है। इस विवाद ने फरक्का विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक तनाव बढ़ा दिया है।

प्रतिनिधि, फरक्का. इन दिनों फरक्का विधायक मनिरूल इस्लाम अपने ही पार्टी के जिलाध्यक्ष पर निशाना साधने और बयानों को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, आसन्न विधानसभा चुनाव में फरक्का विधानसभा सीट से जंगीपुर सांसद एवं टीएमसी जिलाध्यक्ष खलीलुर रहमान के पुत्र को टिकट मिलने के आसार हैं. तमाम तरह की अटकलों के बीच मनिरूल इस्लाम और खलीलुर रहमान के खेमे में गुटबंदी भी शुरू हो गई है. इस पर नाराज फरक्का विधायक ने फरक्का विधानसभा के बहड़ाघाटी की एक बैठक में आम लोगों के सामने सांसद खलीलुर रहमान की जमकर आलोचना की और उन्हें चुनौती दी. उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष दोहरेपन और स्वार्थ की राजनीति न करें. इधर, दूरभाष पर जिलाध्यक्ष खलीलुर ने कहा कि मामला पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में दे दिया गया है. यदि उन्हें मुझसे कोई नाराजगी है तो वे आकर बात करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel