28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बागवानी मेला में आम के फसलों की लगायी गयी प्रदर्शनी

पाकुड़िया. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत शनिवार को पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय परिसर में आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया.

पाकुड़िया. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत शनिवार को पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय परिसर में आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी, मुखिया अनिता सोरेन, पंचायत समिति सदस्य दीपक साहा, गायत्री देवी आदि ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से बागवानी लगाकर किसान स्थायी आर्थिक उपार्जन कर सकते हैं. बिरसा हरित ग्राम योजना ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. मेले में पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए किसानों व सखी मंडल की दीदियों ने आम की फसलों को प्रदर्शित किया. मेले में आम के कई किस्म देखने को मिलीं, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखा गया. बीपीओ जगदीश पंडित ने बताया कि अब तक प्रखंड क्षेत्र में कुल 278 एकड़ में बागवानी योजना स्वीकृत की जा चुकी है. यह योजना किसानों के लिए आर्थिक रूप से सशक्त बनने का एक सुनहरा अवसर है. इसका लाभ अन्य कृषकों को भी उठाना चाहिए. बागवानी किसान शंकर दास ने भी अपनी सफलता की कहानी साझा किया. बताया कि कैसे उन्होंने इस योजना का लाभ लेकर सालाना हजारों रुपये की आमदनी शुरू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel