पाकुड़ में केंद्रीय टीम ने मेगा बल्क वाटरसप्लाई स्कीम का किया निरीक्षण संवाददाता, पाकुड़. भारत सरकार के पंचायती राज विभाग के निदेशक सह केंद्रीय नोडल पदाधिकारी विपुल उज्ज्वल एवं राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य अभियंता सह सदस्य निर्मल चित्तोड़ा द्वारा सोमवार को पाकुड़ मेगा बल्क वॉटर सप्लाई स्कीम का निरीक्षण किया गया. केंद्रीय टीम ने पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत मेगा गंगा जलापूर्ति योजना के तहत साहिबगंज जिले में निर्मित किए जा रहे इंटेक वेल, पाइपलाइन कार्य, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा मालपहाड़ी स्थित फलोटी जेटी का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने पंचायत दादपुर के ग्राम सैजा स्थित निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर जल संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की भागीदारी रही. इसके उपरांत समाहरणालय स्थित सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत साहिबगंज-पाकुड़-दुमका मेगा जलापूर्ति योजना की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में कार्य की गुणवत्ता, समयबद्धता तथा आमजन को मिलने वाले लाभों पर विस्तार से चर्चा हुई.केंद्रीय नोडल पदाधिकारी विपुल उज्ज्वल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि इस योजना के अंतर्गत कई गांवों में पाइपलाइन बिछाने और जलापूर्ति का कार्य सफलतापूर्वक किया गया है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में तकनीकी चुनौतियों के कारण कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन योजना की सफलता के लिए पूर्ण तत्परता से कार्य कर रहा है और हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यस्थलों का नियमित निरीक्षण करें और योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत करें. बैठक में डीडीसी महेश कुमार संथालिया, डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, बीडीओ अल्फ्रेड मुर्मू, पीएचईडी के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, कल्पतरु के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है