पाकुड़ नगर. ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन (ईजरप्पा) हावड़ा मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कुलापहाड़ी स्थित एलसी गेट नंबर 40 का निरीक्षण किया. निरीक्षण सब-वे में जल जमाव की समस्या से लगातार जूझ रहे संग्रामपुर, कुलापहाड़ी व तिलभिठा के ग्रामीण को निजात दिलाने को लेकर किया गया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ईजरप्पा के अध्यक्ष सह भाजपा नेता हिसाबी राय ने किया. इस दौरान ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला, सह सचिव सुशील साहा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजा अंसारी, सादेकुल शेख, अलीम शेख, हाबिर शेख व ग्रामीण मौजूद थे. ईजरप्पा के अध्यक्ष ने बताया कि भूमिगत पथ निर्माण के उपरांत कुलापहाड़ी स्थित एलसी गेट नंबर 40 को आमजनों के आवागमन के लिए स्थाई रूप से बंद कर दिया गया था. भूमिगत पथ पर जल-जमाव होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. समस्याओं को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे हावड़ा के अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें सब-वे में जल जमाव के बारे में अवगत कराया गया था. इस पर उन्होंने उक्त समस्या के समाधान के लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. प्रतिनिधिमंडल ने सब-वे ग्राउंड जीरो का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की. पाया गया कि सब-वे में जल जमाव के लिए जो उपाय रेलवे के द्वारा किये जा रहे हैं, वह नाकाफी है. कहा कि कम से कम चार कावकेचर तथा जल निकासी के लिए स्थाई मोटर लगाना जरूरी है. साथ ही सब-वे में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है