फरक्का. बहरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौदापाड़ा स्थित एक गैरेज में गुरुवार की दोपहर वाहन की सफाई के लिए वाहन पार्क करने के क्रम में वाहन विद्युत पोल से टकरा गया. इसके बाद हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया और उसकी चपेट में आने से चालक राजिम शेख की मौके पर ही मौत हो गई. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बहरामपुर थाना के एसआई उदय शंकर घोष ने बताया कि मृतक चालक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

