पाकुड़. नगर परिषद के सभागार में सोमवार को सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह सीओ कुमार अरविंद बेदिया ने एसआइआर की चल रही तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान 49 बूथों के बीएलओ, सुपरवाइजर मौजूद रहे. मतदाता सूची 2003 एवं 2025 के आधार पर मतदाताओं के मैपिंग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एसआइआर को लेकर 2003 के मतदाता सूची के साथ 2025 के मतदाता सूची से मैप किया जा रहा है. कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो इसके लिए निर्देश दिया गया है. घर-घर जाकर भी इस कार्य का सर्वे किया जाएगा. 2025 के वोटर लिस्ट में जिनका नाम नहीं आ रहा है यदि उनके माता-पिता की सूची 2003 के मतदाता सूची में है तो उनका नाम वोटर लिस्ट में मैप किया जायेगा. बताया कि यदि 2003 में किसी बच्चे का नाम है और उनके माता-पिता का नाम नहीं है और मैप नहीं हो पा रहा है तो ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग द्वारा दिए गए 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. बताया कि बीएलओ को सर्वे के दौरान जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों से अपील है कि आवश्य सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

