पाकुड़. होली व रमजान को देखते हुए अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड में है. आपात स्थिति में मरीजों को परेशानी का सामना नहीं होना पड़े, इसके लिए डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. ये अस्पताल में 24 घंटे मोर्चा संभालेंगे. सभी वार्डों में जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने और सभी मेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि होली पर 14 मार्च को सरकारी छुट्टी होने की वजह से ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन इमरजेंसी सेवा पहले की तरह 24 घंटे चालू रहेंगे. किसी भी विषम परिस्थितियों से निबटने के लिए डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा जायेगा. मरीज को आवश्यकता अनुसार भेजने के लिए एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी. इसके लिए ड्राइवर की ड्यूटी लगाई गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है