पाकुड़िया. प्रखंड क्षेत्र में बच्चा चोरी की बढ़ती अफवाहों से प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी के मद्देनजर बुधवार को पाकुड़िया थाना परिसर में बैठक हुई. इस बैठक में ग्राम प्रधान, पंचायत मुखिया, समाजसेवी और ग्रामीणों ने भाग लिया. बैठक में बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी, महेशपुर प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर बाबूराम भगत और थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह उपस्थित रहे. बैठक में बीडीओ ने स्पष्ट किया कि बच्चा चोरी की खबरें महज अफवाह है. इन पर भरोसा न करें. कहा कि अगर कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, लेकिन कानून अपने हाथ में न लें. उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 या 112 पर कॉल कर सकते हैं, जो हर समय सक्रिय रहता है. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने भी लोगों को सचेत किया कि अफवाह फैलाना कानूनी अपराध है. कहा अगर कोई घटना होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून को हाथ में लेने की भूल न करें. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, खुर्शीद आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम मियां, हृदयानंद भगत, ढेना मरांडी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

