पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सीएस डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया. इस शिविर में उन दिव्यांग व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच कर उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया, जिनका अभी तक दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना था. शिविर में डॉ. डेविड, डोमन बास्की, डॉ. प्रकाश मुर्मू, डॉ. राम प्रसाद यादव और डॉ. नईमुद्दीन ने दिव्यांगों की जांच की. समाचार लिखे जाने तक कुल 15 दिव्यांगों की जांच की गई थी. मौके पर डॉ. अब्दुल हक मंजर, डॉ. गंगा शंकर साहा, बीपीएम प्रभात कुमार दास, नित्य कुमार पाल सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

