पाकुड़िया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार से प्रखंड परिसर से किसानों के बीच फलदार पौधों का वितरण शुरू हुआ. बीपीओ जगदीश पंडित ने बताया कि इस वर्ष 251 एकड़ भूमि में पौधरोपण किया जायेगा, जसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कुल 28,198 फलदार पौधे किसानों की जमीन पर लगाए जाएंगे. इनमें मुख्य रूप से आम, अमरूद और कटहल के पौधे शामिल हैं, जो स्थानीय वातावरण के अनुकूल हैं. पौधरोपण बड़ा सिंहपुर, गनपुरा, खाकसा, मोगलाबांध, पाकुड़िया, फुलझिंझरी और राजपोखर पंचायतों में शुरू कर दिया गया है. मौके पर बीपीआरओ त्रिदीप शील, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

